प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर निबंध | Essay on PM Mudra Yojana in Hindi

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर निबंध | Essay on Pradhan Mantri Mudra Yojana in Hindi

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया था। इस योजना के तहत गैर-कॉर्पोरेट तथा गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रूपये तक का ऋण प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। 

मुद्रा अर्थात माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड, भारत सरकार द्वारा सूक्ष्म इकाइयों तथा उद्यमों के विकास और पुनर्वित्त के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत स्थापित एक वित्तीय संस्था है। इसका लक्ष्य अब तक हाशिये पर रह रहे तथा सामाजिक-आर्थिक रूप से उपेक्षित वर्ग के वित्तीय समावेशन के लिए मदद देना है। इस योजना ने लाखों लोगों की आकांक्षाओं के साथ-साथ उनमें आत्म-मूल्य की भावना और आज़ादी के सपनों को पंख दिए हैं। 

आज़ादी का अमृत महोत्सव पर निबंध


मुद्रा योजना की आवश्यकता | Need of Mudra Yojana

युवा उत्साह और आकांक्षाओं से भरा, भारत एक नौजवान देश है जहाँ विकास के बीज बोने के लिए उपजाऊ भूमि प्रदान करना बहुत जरुरी है। युवा भारत का ये अभिनव उत्साह नए युग के तरीकों से देश के आर्थिक पारिस्थितिकी तंत्र में आये अंतराल का समाधान कर सकता है। भारत में उद्यमिता की गुप्त क्षमता का दोहन करने की आवश्यकता को समझते हुए, केंद्र सरकार ने प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लॉन्च की। 


मुद्रा ऋण की श्रेणियां 

मुद्रा ऋण तीन श्रेणियों में उपलब्ध है जो उधारकर्ताओं की वृद्धि या विकास और उनके वित्त पोषण की जरूरतों को दर्शाता है :- 

  • शिशु: 50,000 रूपये तक के ऋण। 
  • किशोर: 50,000 से ऊपर और पांच लाख रूपये तक के ऋण। 
  • तरुण: पांच लाख से ऊपर और 10 लाख रूपये के ऋण। 

आत्मनिर्भर भारत योजना पर निबंध 


मुद्रा ऋण प्रदाता संस्थाएँ 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रूपये तक का कोलेटरल मुक्त ऋण मेंबर लैंडिग इंस्टीट्यूट (एम. एल. आई.) उधार देने वाली सदस्य संस्थाओं जैसे अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, लघु वित्त बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनिया, माइक्रो फाइनेंस संस्थान आदि द्वारा दिया जाता है। 

विनिर्माण, व्यापार तथा सेवा क्षेत्रों और कृषि से सम्बद्ध क्षेत्रों में आय पैदा करने वाली गतिविधियों  के लिए ये ऋण दिए जाते हैं। 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के हुए पूरे सात साल : ये हैं उपलब्धियाँ , Pradhan Mantri Mudra Yojana


मुद्रा कार्ड Mudra Card

मुद्रा कार्ड एक अभिनव क्रेडिट कार्ड है जिसमें उधारकर्ता परेशानी मुक्त और आसान तरीके से ऋण का लाभ उठा सकता है। यह उधारकर्ता को ओवरड्राफ्ट सुविधा के रूप में कार्यशील पूंजी व्यवस्था प्रदान करता है। मुद्रा कार्ड एक रुपे  डेबिट कार्ड है यह एटीएम या बिजनेस कोरेस्पोंडेंट से नगद आहरण करने अथवा पॉइंट ऑफ सेल (POS) मशीन का उपयोग करके खरीदारी करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जब भी अतिरिक्त नगद राशि उपलब्ध हो तब राशि वापस करने की सुविधा भी यह कार्ड देता है जिससे ब्याज लागत कम हो जाती है।

वोकल फॉर लोकल पर निबंध


मुद्रा ऐप- 'मुद्रा मित्र' MUDRA APP

मुद्रा मित्र एक मोबाइल फोन एप्लीकेशन है जो गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर में उपलब्ध है। इस पर सूक्ष्म इकाइयों के विकास और पुनर्वित्त संस्था लिमिटेड (Micro Units Development and Refinance Agency Ltd. - MUDRA) के बारे में तथा इसके विभिन्न उत्पाद/योजनाओं के बारे में जानकारी मिलती है। यह ऐप एक जरूरतमंद का मार्गदर्शन भी करता है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुद्रा ऋण पाने के लिए बैंकर से कैसे संपर्क करें। उपयोगकर्ता को इस पर उपयोगी ऋणों के बारे में भी जानकारी मिलती है जिसमें ऋण आवेदन नमूना पत्र भी शामिल है। 

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव पर निबंध


मुद्रा योजना के क्रियान्वयन में सुधार के लिए उठाए गए कदम

  • ऋण आवेदन जमा करने की सुविधा के लिए सहायता। 
  • ऑनलाइन आवेदन का प्रावधान। 
  • हित धारकों के बीच योजना की जानकारी बढ़ाने के लिए गहन प्रचार अभियान। 
  • आवेदन पत्रों का सरलीकरण। 
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में मुद्रा नोडल अधिकारीयों का नामांकन। 
  • योजना के संबंध में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन की नियमित निगरानी। 


मुद्रा योजना की उपलब्धियां Achievements of MUDRA Yojana

  • मुद्रा योजना के शुभारंभ के बाद से अबतक (25.03.2022) कुल 18.60 लाख करोड़ रुपए की राशि के 34.42 करोड़ से अधिक ऋण स्वीकृत किए गए हैं जिनमें लगभग 22% के ऋण नए उद्यमियों को स्वीकृत किए गए हैं। 
  • कुल स्वीकृत ऋणों में से लगभग 68% ऋण महिला उद्यमियों को मंजूर किए गए। 
  • ऋणों का औसत आकार लगभग 54,000 रूपये हैं। 
  • सर्वाधिक ऋण शिशु श्रेणी के हैं जो 86 प्रतिशत हैं। 
  • करीब 23 फ़ीसदी कर्ज एससी और एसटी उधारकर्ताओं को दिए गए और लगभग 28% ऋण ओबीसी उधारकर्ताओं को दिए गए। 
  • लगभग 11% ऋण अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को मंजूर किए गए। 

इसे भी पढ़ें :

Post a Comment

0 Comments